आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनीय़ो ने 6 सूत्रीय मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर दिया ज्ञापन।

आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनीय़ो ने 6 सूत्रीय मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर दिया ज्ञापन।

आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनीय़ो ने 6 सूत्रीय मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर दिया ज्ञापन-खंडार

30 जनवरी 2021 को खंडार तहसील क्षेत्र की आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनीयों महिलाओं ने राजस्थान सरकार से अपनी 6 सूत्रीय मांगों लेकर खंडार तहसील मुख्यालय पर आज ज्ञापन दिया है। 1, हम आशा सहयोगिनी को स्थाई कर्मचारी घोषित किया जाए। 2, संविदा कर्मचारियों के साथ-साथ आशा सहयोगिनीयों का भी मानदेय बढ़ाया जाए। 3, सरकार द्वारा ग्रिड 3 कर्मचारियों को ₹18000 मान दिया जाए। 4, 2 विभागों में से एक विभाग पर ही कार्यरत किया जाए। हमारे कार्य की समय सीमा भी सीमित की जाए। 5, आशा सहयोगिनीयो उपयोगिता बढ़ाने एवं अन्य कोर्स कराने के लिए पद पर रखने की अनुमति दी जाए। 6, आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनी को रिटायर होने के पश्चात पेंशन आजीविका का लाभ दिया जाए। 6 सूत्री मांगों के साथ में आशा सहयोगिनी होने अपने संगठन की आशा सहयोगिनीयों के ऊपर हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग भी की है। 6 सूत्री मांगो को लेकर खंडार तहसील मुख्यालय ज्ञापन देने के लिए उपस्थित आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनी महिलाएं आशा सहयोगिनी संगठन की अध्यक्ष अनिता चौधरी, सचिव सावित्री चौधरी, कोषाध्यक्ष श्यामा मथुरिया, खंडार तहसील क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की आशा सहयोगिनी सभी मौजूद रही है।

G News Portal G News Portal
13 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.