विशेष योग्यजन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
सवाई माधोपुर, 9 नवंबर। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत जिले में संचालित राजकीय/निजी विद्यालय/महाविद्यालयों में कक्षा 9 से उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति ओवदन भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल ई स्कोलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सुनील गर्ग ने बताया कि प्री मैट्रिक सरेजलर के आवेदन 15 नवंबर तक, पोस्ट मैट्रिक के 30 नवंबर तक एवं टॉप कक्षाओं के 30 नवंबर तक आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे।