आर्यिका संघ ने किए जिनालयों के दर्शन

आर्यिका संघ ने किए जिनालयों के दर्शन

आर्यिका संघ ने किए जिनालयों के दर्शन
सवाई माधोपुर 3 जनवरी। दिगंबर जैनाचार्य कल्प विवेक सागरजी की शिष्या आर्यिका विज्ञानमति माताजी ससंघ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी आलनपुर से चलकर शहर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर पहुंची।सकल दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि आर्यिका भक्ति का परिचय देते हुए मंदिर प्रबंध समिति के संयोजन में समाजजनों ने आर्यिका संघ की भव्य अगुवानी की। मंदिर के प्रवेश द्वार पर रंगोली सजाई गई। वहीं सौभाग्यवती महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर मंगल गीत गाए।
जैन संस्कृति का दिग्दर्शन कराने वाले श्रद्धा व आस्था के रंग से सराबोर शहर के विभिन्न जिनालयों की वेदियों में विराजित जिनेंद्र प्रतिमाओं के समक्ष श्रद्धा पूर्वक दर्शन-वंदन कर सभी की मंगल कामना की।
इस मौके पर आर्यिका संघ की ज्येष्ठ आर्यिका आदित्यमति माताजी ने कहा कि संतों की वाणी को जीवन में उतार कर राग-द्वेष छोड़ मैत्री का भाव रख धर्म के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति अपने जीवन को मंगलमय बना सकता है। संबोधन के उपरांत आर्यिका संघ ने धर्म परायण महिला-पुरुषों की भक्ति की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए सभी को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।

G News Portal G News Portal
17 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.