जैन कल्याण बोर्ड का गठन सहित कई मांगो को लेकर कैबिनेट मंत्री को सौपा ज्ञापन बामनवास

जैन कल्याण बोर्ड का गठन सहित कई मांगो को लेकर कैबिनेट मंत्री को सौपा ज्ञापन बामनवास

जैन कल्याण बोर्ड का गठन सहित कई मांगो को लेकर कैबिनेट मंत्री को सौपा ज्ञापन
बामनवास  राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के प्रतिनिधि मंडल ने जय कुमार जैन बड़जात्या के नेतृत्व में अपनी संयुक्त मीटिंग में जैन युवाओं एवं समाज श्रेष्ठीयों की सर्व सम्मति से बने 13 सूत्रीय मांग पत्र के संदर्भ में कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य कैबिनेट मंत्री लालचन्द कटारिया को ज्ञापन सौंप कर राजस्थान एवं केन्द्र सरकार से द्विपक्षीय वार्ता आयोजित करवाने के लिए निवेदन किया।
मात्र पत्र में महावीर जयन्ती के दिन आयोजित की जाने वाली समस्त केन्द्र एवं राज्य स्तरीय परीक्षाओं का स्थगन आदेश जारी कर नवीन तिथियों की घोषणा करने, भविष्य में जैन धर्म की जयन्ती और उत्सवों के दिन किसी भी प्रकार की केन्द्र एवं राज्य स्तरीय परीक्षाओं का आयोजन नहीं करवाने, राज्य सरकार द्वारा पार्श्वनाथ जयन्ती और सम्वत्सरी एवं अनन्त चतुर्दशी के दिन घोषित ऐच्छिक अवकाश को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने एवं प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव ऋषभदेव (आदिनाथ) भगवान के जन्मकल्याणक दिवस चैत्र कृष्णा नवमी के दिन भी सार्वजनिक अवकाश घोषित करने, केन्द्र एवं राज्य स्तर पर अल्पसंख्यक आयोग में जैन समुदाय के प्रतिनिधियों को शामिल करने, राजनैतिक नियुक्तियों में जैन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने, अल्पसंख्यक मामलात विभाग की साक्षात्कार कमेटी के अभिशंषित पैनल द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी के पद पर जैन अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित करने, विश्वविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों का नामकरण जैन तीर्थंकरो, संतो और महापुरूषो के नाम पर करने, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और उत्तरप्रदेश राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी एआईसीटीई संबद्ध अल्पसंख्यक जैन संस्थानों की स्थापना करने, जैन कल्याण बोर्ड का गठन करने, अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के विधार्थियों के लिये छात्रावास के लिए विभिन्न जिलों में भूमि आवंटित कर सरकार द्वारा निर्माण करवाने, हज हाउस की तर्ज पर तीर्थंकर हाउस का निर्माण करवाने, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम और राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा स्वरोजगार एवं कार्यक्षमता उन्नयन हेतु व्यावसायिक और शैक्षणिक तथा लघु ऋण (समूह ऋण) योजनाओं में जैन समुदाय का कोटा निर्धारित करने एवं आवेदन के लिए पारिवारिक वार्षिक आय में वृद्धि करते हुये आवेदन की प्रक्रिया का सरल बनाने, मेरिटकम मीन्स तथा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति आवेदन के लिए पारिवारिक वार्षिक आय में वृद्धि करने तथा जैन समुदाय का कोटा निर्धारित करते हुए आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की है।
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के सदस्य जिनेन्द्र जैन ने बताया की समाज की ज्वलन्त मांगों को द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से समाधान नहीं किया गया तो राजस्थान में जैन युवाओं को मजबूरन आन्दोलन की रूप रेखा बनाकर आन्दोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी केन्द्र एवं राज्य सरकार दोनो की होगी। इस अवसर पर अशोक बांठिया, जय कुमार जैन, विमल रांका,रामसिंह आदि कई समाज सेवी उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
11 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.