परिवार कल्याण कार्यक्रम में बरनाला को मिला प्रथम स्थान

परिवार कल्याण कार्यक्रम में बरनाला को मिला प्रथम स्थान

परिवार कल्याण कार्यक्रम में बरनाला को मिला प्रथम स्थान
सवाई माधोपुर 16 जुलाई। परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थानों, अधिकारियों, ग्राम पंचायतों, हेल्थ पार्टनर्स को शुक्रवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राज्य स्तर से चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, पीएचएस सिद्वार्थ महाजन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ गिरीश द्विवेदी मौजूद रहे।
परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना एवं व्यक्तिगत पुरसकार योजना 2020-21 के अंतर्गत एमपीवी श्रेणी में जिले की बरनाला ग्राम पंचायत को परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। ग्राम पंचायत को 3 लाख रूपये व प्रशस्ति पत्र दिया गया है।
एडीएम कपिल शर्मा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तेजराम मीना ने सरपंच गीता देवी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रवि शंकर महावर व सभी कार्मिकों को बधाई दी और भविष्य में भी बेहतर कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला स्तर से एडीएम कपिल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश सोनी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश मीना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, अर्बन कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित मौजूद रहे।

G News Portal G News Portal
56 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.