विभागीय मन मर्जी का शिकार हो रहे मुख्यमंत्री दवा योजना में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर बाटोदा
एक और शत प्रतिशत मरीज की दवा पर्ची को ऑनलाइन करने के आदेश दे रहे हेओर दूसरी ओर सुबह9 बजे से शाम 5 बजे कोविन सॉफ्टवेयर पर रजिस्ट्रेशन का कार्य वेरिफाईड करने का कार्य थोप रखा है विभाग ने नही माना कोरोना वारियर्स प्रोत्साहन राशि भी नही दी गई सारी रिपोर्टिग का कार्य इनके द्वारा ही करवाया गया ओर अब फिर से इनकी सेवाए ली जा रही हैं। यही नहीं चिकित्सा विभाग में चलने वाली कई योजनाओं का काम इन के ऊपर थोपा जाता पीसीटीएस आशा सॉफ्ट fp lims ई उपकरण जननी सुरक्षा योजना जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र रिपोर्टिंग ऑफिस कार्य सभी ऑनलाइन कार्य इनसे करवाए जाते ही
एक समय में दो काम केसे हो ऑपरेटरों ऐसे में असमंजस बना हुआ है अगर 9 से 5 कोवीन का कार्य करेगा तो अपना मूल काम करने का समय नहीं मिलता ऐसे में सरकारी कर्मचारियों का काम करने का दबाब रहता है
ओर ऑनलाइन मरीजों की दवा पर्ची इंद्राज नही होती हे तो कार्यवाई सीधी इन पर होती हे ।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.