बौंली: खेत की रखवाली के दौरान 37 वर्षीय किसान की सर्दी से मौत

बौंली: खेत की रखवाली के दौरान 37 वर्षीय किसान की सर्दी से मौत

बौंली : सर्दी का कहर जारी है, और इसके चलते बौंली क्षेत्र में एक 37 वर्षीय किसान की मौत हो गई। घटना तब हुई जब किसान हंसराज गुर्जर, निवासी बौंली, अपने खेत की रखवाली करने गए थे।

सर्दी और दिल का दौरा बनी मौत की वजह

जानकारी के अनुसार, हंसराज रात में खेत की रखवाली कर रहे थे, तभी उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। सुबह जब परिवार के सदस्य खेत पहुंचे, तो उन्हें हंसराज अचेत अवस्था में पाया। उन्हें तुरंत सीएचसी बौंली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया मौत का कारण सर्दी के चलते दिल का दौरा बताया जा रहा है।

पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम

घटना की सूचना मिलने पर बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल कोई संदिग्ध कारण नजर नहीं आ रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

मुआवजे की मांग

घटना के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि ठंड के चलते किसान को अपनी जान गंवानी पड़ी, और ऐसे में सरकार को परिवार की आर्थिक मदद करनी चाहिए।

बढ़ती ठंड से सावधान रहने की अपील

इस घटना ने ठंड के प्रकोप को लेकर चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि सर्दी में बाहर जाने से बचें और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें। खासतौर पर किसान, जो रात में खेतों में रहते हैं, उन्हें विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

G News Portal G News Portal
436 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.