भाजपा ने किया राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन सौंपा 18 सूत्रीय मांग पत्र – बामनवास

भाजपा ने किया राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन सौंपा 18 सूत्रीय मांग पत्र – बामनवास

भाजपा ने किया राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
सौंपा 18 सूत्रीय मांग पत्र
बामनवास 28 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी बामनवास और बरनाला के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने उप जिला कलेक्टर कार्यालय पर पैदल मार्च करते हुए पहुंचे और उप जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में कार्यलय कर्मी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने अट्ठारह बिंदुओं पर राजस्थान सरकार को घेरा। राजस्थान में बिजली प्रबंधन में राज्य सरकार फेल शहर और गांव में बेशुमार बिजली कटौती बिजली के सर्विस चार्ज में भारी बढ़ोतरी कोयला कंपनियों का भुगतान समय पर नहीं देने के कारण प्रदेश में बड़ा बिजली कटौती का संकट राजस्थान में मची बिजली की त्राहि-त्राहि किसानों को नहीं दिए जा रहे बिजली कनेक्शन समय पर राजस्थान सरकार ने अपने घोषणापत्र में 24 घंटे घरेलू बिजली किसानों को 8 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा किया लेकिन आज 6 घंटे भी बिजली नहीं मिल पाती है लोगों को भाजपा की सरकार ने किसानों के बिलों में 833 प्रति माह का अनुदान दिया था जिसे भी कांगरे सरकार ने बंद कर दिया अवैध वीसीआर के नाम पर जनता से लूट 2019-20 में कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र जारी कर एक लाख नवीन कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य घोषित किया था जिसे आज तक पूरा नहीं किया राजस्थान में 2250 न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद नहीं हो रही है जिससे किसान मजबूरन 13 सौ से 14 सो रुपए में अपना बाजरा बेचने को मजबूर हो रहा है विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रचार प्रसार के दौरान वोट बटोरने के लिए किसानों को 10 दिन के भीतर संपूर्ण कर्ज माफी का ऐलान किया आज तक राजस्थान में कर्ज माफी नहीं की किसानों की राजस्थान सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लाखों किसानों को नहीं मिला राजस्थान में रवि की फसल के लिए किसानों को ऋण देने की ना तो कोई उचित व्यवस्था की गई और ना ही समय पर खाद बीज की व्यवस्था की गई उल्टा किसानों द्वारा खाद मांगने पर लाठियां भांजी जा रही हैकांग्रेस की राज्य सरकार द्वारा राजस्थान में सर्वाधिक बोझ डालकर पेट्रोल डीजल पर 4ः वैट बढ़ाया गया एवं स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स लगाकर किसानों ग्रामीणों पर अधिक बोझ डाला गया जबकि पूर्व में भाजपा सरकार के द्वारा किसानों का कृषि बिल माफ किया गया था उसे राज्य सरकार ने बंद कर दिया गया कांग्रेस सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को 35 सो रुपए भत्ता देने का वादा किया परंतु बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देना तो दूर उनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो रहा है जिससे जाहिर होता है कि कांग्रेस ने चुनाव में नौजवान के वोट को बटोरने के लिए भ्रम जाल में प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ किया खिलवाड़ रीट परीक्षा में धांधली हुई जिसे रोकने में राज्य सरकार विफल रही जिससे होनहार छात्रों का भविष्य अंधकार में है भ्रष्टाचार में राजस्थान नंबर एक पायदान पर है आर्थिक अपराधों में भी राजस्थान पहले नंबर पर है दलित अत्याचार में भी 46ः की वृद्धि महिला उत्पीड़न में भी 65ः की वृद्धि प्रदेश में 40 से ज्यादा सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं हुई अवैध बजरी खनन अफीम शराब भू माफिया का प्रदेश में राज कांग्रेस की राज्य सरकार इन्हें रोकने में विफल साबित हुई। हत्या लूट फिरौती अपहरण जैसी संगीन घटनाओं के अपराधियों को बढ़ावा सरकार ने दिया। इन्हें रोकने में सरकार विफल रही। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं कि जनहित में उक्त मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा कर आमजन को राहत पहुंचाने की मांग की।
इस दौरान उपखंड प्रभारी मेघराज मीणा पंचायत समिति बामनवास की प्रधान शशि कला मीणा जिला महामंत्री हरकेश मीणा मंडल अध्यक्ष डॉ राम चरण बौहरा हुकम सिंह गुर्जर महेंद्र सिंह गुर्जर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता केदार लाल मीणा बाबूलाल गुर्जर रामखिलाड़ी चेची पूर्व उप प्रधान विजय गुर्जर लक्ष्मी राम मीणा कमल सिंह विनोद बोहरा भंवर सिंह बाबूलाल शर्मा राधेश्याम क्याल अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सलमान लोहार रामप्रसाद बनवारी लाल मीणा कमलेश जोशी बने सिंह फतेह लाल रामकेश बारवाल भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र प्रधान रामराज मीणा अशोक जोरवाल बरनाला मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री महेंद्र मीणा पूर्व सरपंच एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा एडवोकेट मनोज शर्मा जगदीश प्रसाद शर्मा संतोष वैष्णव तेज राम सैनी मेघराज माली दिलीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.