ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक आयोजित-बहरावंडा खुर्द

ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक आयोजित-बहरावंडा खुर्द

ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक आयोजित
बहरावंडा खुर्द 13 जनवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावण्डा खुर्द में एसडीएम मनोज कुमार वर्मा की उपस्थिति में ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम ने 18 जनवरी से बच्चों के लिए स्कूल खोलने व शाला दर्पण रैंकिंग सुधारने संबंधित निर्देश दिए।
सीबीईओ राज शर्मा ने बताया कि पीईईओ को स्कूल समेत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर निर्देश दिए। बैठक में विद्यालय खुलने से पूर्व मानक संचालन प्रक्रिया के तहत छात्रों के विद्यालय पहुंचने पर हाथों को सेनेटराइज करवाना मास्क लगाने के बाद ही छात्रों को विद्यालय में प्रवेश देने सहित कोरोना गाइडलाइंस के अनुसरण करवाने के लिए विस्तार से चर्चा की गयी। इस दौरान खंडार सीबीईओ मिथलेश शर्मा, एसीबीईओ राज शर्मा, आरपी कमलेश तेहरिया सहित खंडार ब्लॉक के रमेश चंद्र जाट, गंगा प्रसाद मीणा व मधु गोयल, कुलदीप गौतम, कृष्ण मोहन गर्ग, राजेंद्र अग्रवाल, समस्त प्रधानाचार्य व अध्यापक उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.