योजनाओं को समय पर क्रियांवित कर पात्रों को अधिक से अधिक लाभांवित करें: कलेक्टर

योजनाओं को समय पर क्रियांवित कर पात्रों को अधिक से अधिक लाभांवित करें: कलेक्टर

योजनाओं को समय पर क्रियांवित कर पात्रों को अधिक से अधिक लाभांवित करें: कलेक्टर
विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, 18 जून। आमजन के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं को समय पर क्रियांवित कर पात्रों को अधिक से अधिक लाभांवित किया जाए। ये निर्देश जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि, बिजली, उद्यान, कृषि विपणन, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, सहकारिता, पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन योजना की प्रगति समीक्षा करते हुए एसई पीएचईडी को निर्देश दिए किए घर घर नल कनेक्शन के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं एवं स्वीकृत योजनाओं को समय पर पूर्ण करते हुए कार्य को गुणवत्ता के साथ करवाने करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना के तहत प्रगतिरत कार्याे के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने लक्ष्य के अनुसार नल कनेक्शन करवाने, स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केन्द्रों में भी पेयजल के लिए नल कनेक्शन या अन्य व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कृषि विभाग के उप निदेशक को जिले में आवश्यकता के अनुसार एवं समय पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक तैयारियां एवं कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल कटाई प्रयोगों का शत प्रतिशत कार्य संपादित करवाने, राज किशन साथ पोर्टल के माध्यम से योजनाओं की प्रगति, कृषि विज्ञान की छात्राओं को मिलने वाली सहायता राशि, अनुदान पर सिचाई पाइप लाइन की प्रगति, अनुदान पर कृषि यंत्र येाजनाओं के संबंध में पात्रों को समय पर लाभंावित करने के निर्देश दिए। बिजली निगम के अधिशासी अभियंता से कृषि विद्युत कनेक्शन की प्रगति समीक्षा की। एक्सईएन ने बताया कि जिले में 31 मार्च को 1821 कृषि कनेक्शन आवेदन पैंडिंग थे, अब 166 नई फाइलें लगी हैं ऐसे में 1987 कनेक्शन दिए जाने शेष हैं। जिन्हें प्राथमिकता से जारी किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने उद्यान विभाग की प्रधानमंत्री कुसुम योजना, प्रधानमं़त्री कृषि सिचाई योजना के तहत सूक्ष्म सिचाई योजना की प्रगति समीक्षा की। इसी प्रकार कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी से खाद्य प्रसंस्करण की फाइलों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिले में दो प्रपोजल स्वीकृत हुए हैं। इसी प्रकार मेगा फूड पार्क/मिनी फूड पार्क के संबंध में भूमि आवंटन एवं फिजिबिलिटी के लिए एडीएम एवं अन्य अधिकारियों की टीम को निरीक्षण कर भूमि आवंटन की कार्रवाई के संबंध में निर्देश दिए। कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बकाया आवेदन निस्तारण, भूमि रहित पशु चिकित्सा केन्द्रों/संस्थाओं को भूमि आवंटन के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार डेयरी विभाग के अधिकारी को जिले में डेयरी बूथ आवंटन के संबंध में योजना बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति तथा समय पर लक्ष्य प्राप्त कर पात्रों को अधिक से अधिक लाभंावित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

G News Portal G News Portal
32 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.