अवैध शराब के विरूद्ध अभियान-चौथ का बरवाड़ा

अवैध शराब के विरूद्ध अभियान-चौथ का बरवाड़ा

अवैध शराब के विरूद्ध अभियान
चौथ का बरवाड़ा 18 जनवरी। स्थानीय पुलिस ने लगातार दुसरे दिन सोमवार को अवैद्य शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर देशी शराब के 47 पव्वे ले जाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया वहीं रविवार को चार हजार लीटर अवैद्य हथकढ शराब का वाॅश नष्ट किया। जिससे अवैद्य शराब के कारोबार से जुडे सभी लोगो मे हडकम्प मच गया है।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक ने अवैद्य शराब संचालित दुकानदरो अवैद्य निर्माण करने वालो एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही आदेश के चलते चैथ का बरवाडा थाना पुलिस ने सोमवार को हनुमान उर्फ लंगडा पुत्र कालू राम कीर, निवासी ढींग की झौपडी रायपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 47 पव्वे देशी शराब ले जाते पकडा है। चैथ का बरवाडा थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह शिवाड चैकी प्रभारी दौलत सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए ढाणी रामगढ मे चार हजार अवैद्य हथकढ शराब की वाॅश नष्ट कर भटिटयाॅ को तोड़ कर नष्ट किया था।

G News Portal G News Portal
11 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.