प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को 5 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
सवाई माधोपुर, 26 नवंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को जिले की 5 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। एडीएम सवाई माधोपुर ने बताया कि सोमवार को सवाई माधोपुर की चितारा, चौथ का बरवाड़ा की भगवतगढ़, बौंली की गालदकलां, वजीरपुर की रेण्डायल गुर्जर एवं बामनवास की फुलवाड़ा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 23 से वार्ड नम्बर 28 के लिए अम्बेडकर भवन, शहर में तथा नगर परिषद गंगापुर सिटी के वार्ड संख्या 33 से 38 के लिए हायर सैकेण्डरी पार्क, गंगापुर सिटी में आयोजित होगा।