सभापति ने किया सफाई अभियान का निरीक्षण – सवाई माधोपुर

सभापति ने किया सफाई अभियान का निरीक्षण – सवाई माधोपुर

सभापति ने किया सफाई अभियान का निरीक्षण
सवाई माधोपुर 27 अक्टूबर। दीपावली को देखते हुऐ शहरी क्षेत्र में चलाये जा रहे सफाई अभियान का 27 अक्टूबर को नगर परिषद सभापति विमलचन्द महावर ने निरीक्षण किया।
इस दौरान हम्माल मोहल्ला में सफाई के साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा फोगिंग एवं एंटी लार्वा दवाई छिड़काव करवाया गया।
इसके साथ ही भैरू दरवाजे से रणथम्भौर सर्किल तक सड़क की सफाई, मिट्टी हटाना, आदर्श नगर वार्ड नं. 2, 3, 4 में सफाई एवं नालियों व बरसाती झाड़ियों की साफ सफाई करवाई गई व एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया।
सभापति ने बताया कि बजरिया में मुख्य बाजार में दुकानदारों को सड़क पर कचरा नहीं फैलाने के लिए पाबन्द किया गया, सब्जी मण्डी से अतिक्रमण हटवाने के बाद वापस लगे ठेलों को हटवाया गया।
इस दौरान सभापति विमलचन्द महावर के साथ ही स्वास्थ्य निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, क.अभियन्ता राजप्रताप सिंह, जमादार व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

G News Portal G News Portal
17 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.