कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सडक सुरक्षा जागरूकता के लिये निकाली वाहन रैली
कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सवाई माधोपुर, 22 जनवरी। सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को जागरूकता वाहन रैली को जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। परिवहन विभाग की ओर से आयोजित वाहन रैली इंदिरा सर्किल से प्रारंभ होकर बजरिया के प्रमुख मार्गाे एवं बाजारों से होते हुए वापस इंदिरा सर्किल पहुंचकर सम्पन्न हुई।
जिला कलेक्टर ने रैली में शामिल लोगों को बताया कि सडक दुर्घटनाओं में राज्य में प्रतिवर्ष 10 हजार व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है जिससे हजारों परिवार बर्बाद हो जाते हैं। सावधानी बरत कर तथा यातायात नियमों का पालन कर इन दुर्घटनाओं में काफी कमी लायी जा सकती है। ओवर स्पीड तथा रिफ्लेक्टर का अभाव या उचित रिफ्लेक्टर नहीं लगाना दुर्घटनाओं के मुख्य कारण है। उन्होंने बताया कि आगामी 26 जनवरी से रिफ्लेक्टर नहीं ंतो वाहन नहीं अभियान शुरू किया जायेगा जो सालभर चलेगा। इस अभियान की सफलता के लिये सभी जिलेवासियों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी ताकि सवाईमाधोपुर जिला सडक दुर्घटनाओं में कमी लाकर एक मिसाल पेश करे। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी दयाराम गुप्ता, परिवहन निरीक्षक सियाराम शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

G News Portal G News Portal
20 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.