मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य कलेक्टर ने लिया जायजा
सूरवाल एवं करमोदा के मतदान केन्द्रो ंपर पहुुंच, बीएलओ से लिया फीडबेक
सवाई माधोपुर, 14 नवंबर। मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को सभी बीएलओ ने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर नव मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम जुडवाने, संशोधन एवं हटाने के लिए आवेदन प्राप्त किया। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने करमोदा एवं सूरवाल के मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया तथा बूथ लेवल अधिकारियों से अभियान के संबंध में फीडबेक लिया। कलेक्टर ने करमोदा एवं सूरवाल में बीएलओ के साथ प्राप्त आवेदनों एवं उनकी ऑन लाइन फीडिंग एवं नाम जोडने के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी लोगों के मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को इसके लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों ने भी मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया तथा बीएलओ से फीडबेक प्राप्त किया।