सीवरेज ओवरफ्लो से काॅलोनी में भरा पानी
सवाई माधोपुर 26 जुलाई। जिला मुख्यालय पर खेरदा स्थित शास्त्री नगर काॅलोनी में सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण कालोनी जलमग्न होती दिखाई दी। इसकी वजह से कालोनी वासियों का रहना भी मुश्किल हो रहा है।
काॅलोनी वासियों ने बताया कि इसकी शिकायत कालोनी के लोगों ने अनेक बार रुडीप कार्यालय में की है। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। लोगांे ने बताया कि कम्पनी द्वारा जब से सीवरेज डाली गई तब से ओवरफ्लो हो रही है। लोगों ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर कम्पनी के अधिकारियों द्वारा कालोनी के लोगों को डराया धमकाया जाता है।