तेजाजी महाराज के रंगारंग कार्यक्रम व पंचायत चुनावों में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह

तेजाजी महाराज के रंगारंग कार्यक्रम व पंचायत चुनावों में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह

तेजाजी महाराज के रंगारंग कार्यक्रम व पंचायत चुनावों में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह

मलारना डूंगर क्षेत्र के जोलन्दा के महैशरा गांव में वीर तेजाजी महाराज 25 सितंबर 2021 शनिवार को जागरण तथा 26 सितंबर 2021 नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया सोशल मीडिया प्रभारी कालूराम मीना जोलन्दा ने बताया कि ग्राम पंचायत जोलन्दा के महैशरा गांव में 25 सितंबर 2021 शनिवार को वीर तेजाजी महाराज के स्थान पर भजंन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अलगोज्या सुनाने के लिए खिरनी,करेल,बाडोलाश तीन जगह की पार्टीयों को आमंत्रित किया सभी ने एक से बढ़कर एक प्रसुति सभी दर्शकों का दिल जीत लिया अगले दिन 26 सितंबर 2021 नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें पंचायत समिति मलारना डूंगर प्रधान श्री देवपाल मीना, जिला परिषद श्रीमती सुनिता डायरेक्टर श्रीमती कश्ती देवी, पंचायत समिति प्रधान श्री कृष्णा गुर्जर पोसवाल, खिरनी सरपंच श्रीमान रुपसिंह डोई, कुंडली सरपंच श्रीमान मीठालाल मीना पधारे हुए सभी स्वतागण को माला व सफा पहना कर स्वागत किया बाद में भोजन प्रसादी का वितरण किया उसके बाद रात्रि प्रोग्राम में सुरेश सिगंर सोनदां गायक कलाकार मुकेश नेता उदगांव ने शानदार प्रस्तुति देते हुए श्रवण कुमार की कथा सुनाकर काफी संख्या में उपस्थित हुऐ दर्शकों का मन मोहा

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.