चौबीस बैन्च लगाकर किया सराहनीय कार्य
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, उपखण्ड कार्यालय वजीरपुर में ह्यूरिष्टिक क्लब द्वारा उपखण्ड परिसर की साफ सफाई कर सीमेंट की चौबीस बैंच लगाकर मानवता का संदेश दिया। ह्यूरिष्टिक क्लब के अध्यक्ष रामवीर मीणा ने बताया कि सभी के सहयोग से तहसील क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानो पर सीमेंट की बैन्च लगाकर लोगों को बैठक व्यवस्था करने का संकल्प लिया। ह्यूरिष्टिक क्लब के कार्य की तहसील कर्मचारियों ने सराहना की। उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि ह्यूरिष्टिक क्लब के लोगों का यह सराहनीय कदम है। इन्होंने पहले भी परिसर में पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण की स्थिति से लोगों को जोड़ने का प्रयास किया है।ऐसे सभी लोग जुड़े तो नई क्रांति कार्य करने की आ जावेगी। इस अवसर पर जलधारी मीणा, धनसिंह मीणा, गोपाल सिंह, राकेश परदेशी, भंवर, कपिलदेव शर्मा, महाराज सिंह, रूपसिंह गुर्जर, पवन मीणा और तहसील स्टाफ मौजूद रहा।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.