विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में होगी प्रतियोगिताएं – सवाई माधोपुर

विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में होगी प्रतियोगिताएं – सवाई माधोपुर

विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में होगी प्रतियोगिताएं
सवाई माधोपुर 30 जून। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य, जिला मुख्यालय-सवाई माधोपुर के तत्वावधान में सचिव व संयुक्त सचिव वर्चुअल संगोष्ठी आयोजित की गई।
डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर (स्काउट) भरत लाल प्रजापत ने बताया कि ’विश्व जनसंख्या दिवस’ दिनांक 11 जुलाई 2021 के उपलक्ष में जन जागरूकता के लिए दिनांक 7 जुलाई से 11 जुलाई तक सीनियर वर्ग-16 से 25 वर्ष तक व जूनियर वर्ग- 10 से 16 वर्ष तक जनसंख्या नियंत्रण का संदेश देते हुए एकल गीतध्कविता पाठन, रंगोली, नारा लेखन, पोस्टर निर्माण कर चिपकाना, भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। साथ ही इस अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया जावेगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को 6 जुलाई शाम 5 बजे तक अपना पंजीकरण समस्त ब्लॉक में नियुक्त सचिव के पास करवाना होगा। सभी प्रतियोगिताएं गूगल मीट एप पर ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
घनश्याम बैरवा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक-सवाई माधोपुर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड की इस पहल में जिले के सभी संस्थाप्रधान व स्काउटर्स गाइडर्स अपने विद्यालय के बालक-बालिकाओं को अधिक से अधिक ऑनलाइन सहभागिता करवाकर प्रतियोगिताओं का लाभ उठाने व तीव्र गति से बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने हेतु अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड की गतिविधियों से बालक बालिकाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होता है व बेहतर एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ स्किल डवलपमेंट में भी बहुत सहयोगी होती है।
राज्य मुख्यालय उदयपुर द्वारा सवाई माधोपुर जिले में स्काउट-गाइड गतिविधि संचालन, जिले की स्काउट-गाइड टीम के बेहतर कार्य व निरंतर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सराहना की व साथ ही कोरोना से सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन के प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया।
बैठक में नरेंद्र औदिच्य राज्य सचिव हिन्दुस्तान स्काउट गाइड राजस्थान, घनश्याम बैरवा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा-स०मा०, भरत लाल प्रजापत डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर (स्काउट) एवं प्रभारी भरतपुर संभाग, सुभाष चंद शर्मा प्रशिक्षु डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर (स्काउट), मुकेश कुमार मीणा सचिव ब्लॉक-चैथ का बरवाड़ा, रघुवर दयाल मथुरिया जिला कोषाध्यक्ष, जयसिंह राजपूत सचिव ब्लॉक-गंगापुर सिटी, सुरेश चंद शर्मा सहायक जिला सचिव, रामहेत मीणा जिला प्रशिक्षक आदि ने भाग लिया।

G News Portal G News Portal
12 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.