परिवादों का समय पर निस्तारण होः कलेक्टर

परिवादों का समय पर निस्तारण होः कलेक्टर

परिवादों का समय पर निस्तारण होः कलेक्टर
सवाई माधोपुर, 14 जनवरी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में 26 प्रकरणों पर विचार किया गया। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे आमजन के प्रति संवेदनशील होकर समस्याओं एवं प्राप्त परिवादों का समय पर एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें ताकि परिवादी को अपनी समस्या का समाधान करवाने के लिये उच्च अधिकारियों के पास लेकर नहीं जाना पडे।
रिटायर्ड सरकारी कार्मिक मदनलाल ने उसकी पेंशन चालू करवाने के लिये जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन का आभार प्रकट किया। रामसिंह निवासी खंडार ने मई, 2014 में कृषि विद्युत कनेक्शन के लिये डिमांड नोटिस जमा करवाया था लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं हुआ। इस पर जिला कलेक्टर ने प्रकरण की जॉंच कर कार्रवाई करने के निर्देश जेवीवीएनएल एसई को दिये।
बौंली ग्राम पंचायत में अनियमितता की शिकायत सही मिलने पर कलेक्टर ने बीडीओ को सम्बंधित ग्राम विकास अधिकारी से 4 लाख 42 हजार 9 रूपये की वसूली करने तथा ग्राम विकास अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई भी करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस ग्राम पंचायत की विशेष ऑडिट करवाने के भी निर्देश दिये।
शिवलाल ने शिकायत दर्ज करवायी है कि दौलतपुरा में भू माफिया ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं तथा सरकारी भूमि पर कब्जा किये बैठे हैं। इस पर जिला कलेक्टर ने खंडार तहसीलदार को स्वयं मौके पर जाकर जॉंच करने के निर्देश दिये। बाबूलाल सैन निवासी सूर्य नगर, सवाई माधोपुर ने मंदिर माफी भूमि पर मैरिज गार्डन निर्माण करने तथा प्रार्थी के घर को क्षति पहुंचाने की शिकायत की थी। इस पर एसडीएम और तहसीलदार ने जॉंच की तथा पाया कि मैरिज गार्डन का कार्य रूक गया है तथा प्रार्थी के घर को क्षति पहुंचाने के मामले में पाबंदी की कार्रवाई की जा रही है।
जिला कलेक्टर ने मिर्जा मौहल्ला निवासी कदीर मौहम्मद की शिकायत पर जॉंच कमेटी गठन कर जॉंच करवाने का आश्वासन दिया। कदीर ने यूआईटी की जमीनों पर अवैध कब्जे तथा अवैध खरीद-बेचान की शिकायत की थी। कमरूद्दीन निवासी कागजी मौहल्ला ने उसके मकान तक पहुंचने के लिये रास्ता दिलवाने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदार को मौके पर जाकर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये। जगदीश प्रसाद जोशी ने रीको एरिया, खेरदा में जेवीवीएनएल द्वारा अवैध विद्युत कनेक्शन की शिकायत की थी। रीको ने जॉंच में अवैध विद्युत कनेक्शन स्वीकार कर लिया है। कलेक्टर ने इस प्रकरण में प्लॉट आवंटी के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
अशोक राजा ने बाल वाहिनी के बजाय अन्य वाहनों से विद्यार्थियों के परिवहन की शिकायत की थी। डीटीओ की जॉंच रिपोर्ट में शिकायत सही नहीं मिली लेकिन जिला कलेक्टर ने मामले की पुनः जॉंच करने तथा जिलेभर के विद्यालयों में बाल वाहिनी सम्बंधी नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश डीटीओ और जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद सीईओ आर.एस. चौहान, एएसपी गोपाल सिंह कानावत, सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

G News Portal G News Portal
20 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.