लक्ष्य को समय पर पूरा करेः- कलेक्टर
कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सीएम वीसी की तैयारी बैठक में दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कहा कि विभागीय लक्ष्य से संबंधित समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाने चाहिए। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने मुख्यमंत्री महोदय की 13 जनवरी को प्रस्तावित वीसी की तैयारियों के सम्बंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में ये निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि जन कल्याण की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ पात्र वर्ग को समय पर मिलना सुनिश्चित करते हुए आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें। बैठक में राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 251 के तहत लंबित प्रकरण, सेटलमेंट के लंबित प्रकरण, सीमाज्ञान, पत्थरगड़ी के लंबित कार्य, औद्योगिक सेटअपार्ट के लंबित प्रस्ताव, डिजिटल इंडिया लेण्ड रेकार्ड मॉडर्नाईजेशन प्रोजेक्ट के तहत सेग्रिगेशन, मेप डिजिटाईजेशन के कार्य, लैण्ड बैंक, सीएम सहायता कोष के प्रकरण, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरण आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर संबंधित एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए गए।
बैठक में कृषि प्रसंस्करण नीति 2019 के तहत जिला स्तरीय कमेटी द्वारा नवीन कृषि प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के संबंध में जारी स्वीकृतियों की समीक्षा की गई। इसी प्रकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों के पंजीयन के लंबित प्रकरणों, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के प्रकरणों की समीक्षा की तथा बैंक एलडीएम को सभी बैंकों के स्तर पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर में संचालित 3-3एवं बामनवास की एक इंदिरा रसोई की प्रगति समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने जिले में कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में फं्रटलाइन वर्कर्स की सूचना अद्यतन करने एवं निर्धारित प्रपत्र में ऑन लाइन करवाने के निर्देश दिए। जिले में बर्ड फ्लू की रोकथाम के संबंध में की गई व्यवस्थाओं तथा अपनाए जा रहे सुरक्षा एवं सतर्कता उपायों की भी चर्चा की गई। इस अवसर पर एडीएम सूरजसिंह नेगी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद थे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.