25 सितम्बर को सुबह 8 बजे से 26 सितम्बर को रात 10 बजे तक कंट्रोल रूम कार्यरत रहेंगें नियंत्रण कक्ष एवं हेल्प डेस्क पर कार्मिकांे की लगाई ड्यूटियां

25 सितम्बर को सुबह 8 बजे से 26 सितम्बर को रात 10 बजे तक कंट्रोल रूम कार्यरत रहेंगें नियंत्रण कक्ष एवं हेल्प डेस्क पर कार्मिकांे की लगाई ड्यूटियां

25 सितम्बर को सुबह 8 बजे से 26 सितम्बर को रात 10 बजे तक कंट्रोल रूम कार्यरत रहेंगें
नियंत्रण कक्ष एवं हेल्प डेस्क पर कार्मिकांे की लगाई ड्यूटियां
सवाईमाधोपुर, 23 सितम्बर। 26 सितम्बर को 2 पारियों में आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के मद्देनजर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए पल पल की मॉनिटरिंग एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है। रीट परीक्षा के जिले में आने वाले तथा जिले से अन्य जिलों में जाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में असुविधा नही हो इसकी सभी व्यवस्था की जा रही है।
बसों के अस्थाई बस स्टैंड बनाने के साथ ही बसों की समय सारणी तय कर अभ्यर्थियों को समुचित सुविधा उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी जिला परिवहन अधिकारी को दी है।
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सवाईमाधोपुर तथा गंगापुर सिटी उपखंड कार्यालयों में रीट कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे है। ये कंट्रोल रूम 25 सितम्बर को सुबह 8 बजे से 26 सितम्बर को रात 10 बजे तक कार्यरत रहेंगे। सवाईमाधोपुर कंट्रोल रूम के कॉंटेक्ट नम्बर 07462-22155 हैं तथा गंगापुर सिटी के कॉंटेक्ट नम्बर 07463-234030 हैं। इन नियंत्रण कक्षों के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 07462-221143 पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
सवाईमाधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा ने बताया कि सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय पर 6 स्थानों चकचैनपुरा चुंगी नाका, खेरदा पुलिया के पास, भैंरू दरवाजा, रेलवे स्टेशन और दोनों बस स्टैंड पर हैल्प डेस्क 25 सितम्बर को सुबह 8 बजे से 26 सितम्बर को रात 10 बजे तक संचालित रहेगी जिसमें महिला कार्मिक भी होगी तथा पुलिस जवान भी रहेंगे।
इस हैल्प डेस्क में शहर के सभी परीक्षा केन्द्रों की लोकेशन दर्शित रहेगी ताकि अभ्यर्थी उस हिसाब से अपने सेंटर तक आसानी से पहुंचे। यहॉं पर्याप्त संख्या में ऑटो/मिनी बस की व्यवस्था रहेगी। 18 मेरिज गार्डन, होटल, धर्मशाला चिन्हित किये गये हैं, जहॉं अभ्यर्थी रूक सकंेंगे। इनमें से 4 स्थान महिला अभ्यर्थी और उनके परिजन के लिये रिजर्व हैं। इनकी सूची , लोकेशन और कॉन्टेक्ट नम्बर भी हैल्प डेस्क पर प्रदर्शित रहेंगे। हैल्प डेस्क पर पेयजल, बैठने के लिये कुर्सी, छाया व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी।
इसके अतिरिक्त कुल 6 अस्थायी बस स्टैंड इन्द्रा सर्कल, साहू नगर, रणथम्भौर सर्कल, खेरदा पेट्रोल पम्प, ट्रक यूनियन खण्डार रोड और रेलवे स्टेशन पर 25 सितम्बर को सुबह 8 बजे से 26 सितम्बर को रात 10 बजे तक संचालित रहेंगे।
अधिकारी नियुक्त- रीट परीक्षा को देखते हुये कानून व्यवस्था बनाये रखने व कोविड-19 प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना के लिये कार्यवाहक तसीलदार सियाराम बैरवा को बजरिया, बीडीओ रामवतार मीना को सिटी क्षेत्र के लिये नियुक्त किया गया है।
बाइकर्स करेंगे हैल्प- यदि कोई अभ्यर्थी गफलत के चलते दूसरे परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाता है तो परीक्षा केन्द्र पर तैनात बाइकर्स उन्हें बाइक से सही परीक्षा केन्द्र पहुंचायेंगे। सामाजिक संगठनों के सहयोग से प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 2 बाइकर्स तैनात रहेंगे। शहर में 18 मैरिज गार्डन, होटल और रैन बसेरे चिन्हित किये गये हैं। इन सभी के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.