खुद के साथ ही पति के नाम की त्रुटि दूर करवाई, राज्य सरकार को दिया आशीष

खुद के साथ ही पति के नाम की त्रुटि दूर करवाई, राज्य सरकार को दिया आशीष

खुद के साथ ही पति के नाम की त्रुटि दूर करवाई,
राज्य सरकार को दिया आशीष
सवाईमाधोपुर, 10 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को गंगापुर सिटी के खूटला सलोना में आयोजित कैम्प में धनफूली पत्नि रामशंकर निवासी सलोना ने उसकी जमाबन्दी में स्वयं तथा पति के नाम शुद्धिकरण के लिये आवेदन किया तो उसे अंदाजा नहीं था कि जिस काम के लिये महीनों से चक्कर काट रही हूं, वह काम आज ही हो जायेगा। धनफूली ने शिविर प्रभारी एसडीएम को बताया कि जमाबन्दी में उसका नाम धल्लो पत्नि शंकर दर्ज है जबकि उनका सही नाम धनफूली पत्नि रामशंकर है। उसकी शिकायत पर एसडीएम ने तहसीलदार गंगापुर सिटी से जांच करवाईएवं कैम्प में उपस्थित बुजुर्ग ग्रामीणों से प्रार्थियां के नाम के बारे में फीडबैक लिया, उसके आस पडौस के खातेदारो के बयान लिए गए। बुजुर्ग ग्रामीणों व खातेदारों ने बताया कि प्रार्थियां का सही नाम धनफूली पत्नि रामशंकर है। इस पर कैम्प में ही एसडीएम ने तहसीलदार की रिपोर्ट पर राजस्व रेकार्ड में धल्लो पत्नि शंकर के स्थान हटाकर धनफूली पत्नि रामशंकर करने आदेश जारी किये। धनफूली ने इस पर राज्य सरकार और शिविर में उपस्थित अधिकारियों को बहुत बहुत आशीष दिया तथा कहा कि यह अभियान बहुत अच्छा है, इससे गांव के लोगों के काम गांव में ही हो रहे हैं, कहीं जाना नहीं पड रहा और जिस दिन समस्या बताते हैं, उसी दिन समाधान हो जाता है।

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.