पेंशनरों को कंम्यूटेड राशि पर अत्यधिक ब्याज वसूली से राहत दिलाने की मांग

पेंशनरों को कंम्यूटेड राशि पर अत्यधिक ब्याज वसूली से राहत दिलाने की मांग

पेंशनरों को कंम्यूटेड राशि पर अत्यधिक ब्याज वसूली से राहत दिलाने की मांग
सवाई माधोपुर 24 अप्रैल। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने मुख्यमंत्री से पेंशनरों से कम्यूटेड राशि पर वसूले जा रहे अत्यधिक ब्याज दर को कम करने की मांग करते हुऐ पेंशन समाज के सदस्यों को राहत दिलाने की मांग की है।
संगठन के प्रदेश मंत्री महेश सेजवाल एवं जिलाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा राज्य सरकार के कर्मचारियों के अधि वार्षिकी सेवा प्राप्त करने पर (रिटायर) होने पर जो पेंशन कम्यूटेड राशि दी जाती है, उसके पुनर्भरण पर 8.45 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूला जा रहा है जो अत्यधिक है। क्योंकि यह ब्याज दर तब निर्धारित की गई थी जब बैंकों में सावधि जमा पर ब्याज 12 प्रतिशत से अधिक था। वर्तमान में, सावधि जमा पर भी अधिकतम ब्याज दर 5.4 प्रतिशत ही है। इससे यह महसूस होता है कि राज सरकार पेंशनर से भी लाभ कमाना चाहती है।
शिक्षक नेताओं ने वसूली जा रही ब्याजदर को कम कर पेंशन भोगी कर्मचारीयों को राहत दिलाने की मांग की है।

G News Portal G News Portal
23 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.