जिला कलक्टर ने खुद टिका लगवाकर किया कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का शुभारम्भ

जिला कलक्टर ने खुद टिका लगवाकर किया कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का शुभारम्भ

जिला कलक्टर ने खुद टिका लगवाकर किया कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का शुभारम्भ

सवाई माधोपुर 04 फरवरी 2021

सवाई माधोपुर जिले में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का शुभारंभ जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने बजरिया शहरी पीएचसी में खुद के टीका लगवाकर किया। कलक्टर ने कहा कि आमजन में कोरोना टीकाकरण को लेकर किसी तरह का भय एवं भ्रम नहीं रहे, इस लिए खुद शहरी पीएचसी बजरिया में पहला टीका लगवाया है। कलक्टर ने कहा कि जिले में मेडिकल से जुड़े लगभग सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना के टीके लग चुके हैं, अब जिले के सभी राजस्व अधिकारी व नगर परिषद व फ्रंट लाइन वर्कर्स के कोरोना का टीके लगवाएं जा रहे है। आमजन में टीके को लेकर किसी प्रकार की भ्रांतियां व भ्रम नही हो। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित उपखण्ड़ अधिकारियों ने भी अपने अपने उपखंड में पहला टीका लगवाया है। इस पहल में जिला कलक्टर, व एडीएम ने भी टीका लगवाकर कार्यक्रम की शुरूआत की है। गौरतलब हैं कि जिले में अब तक तकरीबन 7 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लग चुका है, जिनमें से एक भी स्वास्थ्यकर्मी को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी नहीं हुई है। टीकाकरण के दौरान सीएमएचओं डॉ. तेजराम मीना,पीएमओ डॉ बीएल मीना, तहसीलदार प्रीति मीना सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
12 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.