साकड़ा पहुंच डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने उठाई अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग
मलारना चौड़
पिछले दिनों मलारना डूंगर उपखंड के साकड़ा गांव में हुए सत्य सिंह मर्डर केस के मामले में राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा साकड़ा में ही हुई सभा में पहुंचे और सभा के बाद वाहन रैली के रूप में मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर पहुंचे। इस दौरान वाहन रैली में बड़ी संख्या में वाहन एवं लोग थे। उपखंड मुख्यालय पर उप जिला कलेक्टर रघुनाथ खटीक एवं पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण राकेश राजोरा के सम्मुख साकड़ा मर्डर केस के मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग रखी। डॉक्टर मीणा ने उपखंड मुख्यालय पर उपस्थित बड़ी संख्या में भीड़ को संबोधित करते हुए क्षेत्र में प्रशासनिक शिथिलता पर रोष जताया। उन्होंने अन्य मांगों जिनमें पीलवा बालाजी मूर्ति खंडित प्रकरण एवं अतिक्रमण मामले में गिरफ्तारी, मलारना डूंगर के व्यापारी आशीष शर्मा के साथ सरेआम मारपीट के मामले, अवैध बजरी खनन और बजरी माफिया की निरंकुशता, द्वेषता पूर्ण कार्रवाई के तहत किसानों के वीसीआर भरना, मलारना चौड़ पीएचसी पर एंबुलेंस व्यवस्था करवाना आदि मांगे उठाई जिस पर प्रशासन ने सभी समस्याओं एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र करने का आश्वासन दिया। इस दौरान डॉ किरोड़ी लाल मीणा के साथ पूर्व जिला प्रमुख पंखी लाल मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीनदयाल मीणा, हरि मोहन पटेल , रघुनाथ वैष्णव भाजपा मंडल अध्यक्ष, चतरू पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.