दिखाई दिया कर्फु का असर-शिवाड़

दिखाई दिया कर्फु का असर-शिवाड़

दिखाई दिया कर्फु का असर
शिवाड़ 24 अप्रैल। कोरोना गाईडलाईन के निर्देशानुसार दुसरे सप्ताह के शनिवार को कफर््यु का व्यापक असर देखा गया।
कस्बे के बाजार मे दुकाने बन्द रहे। इस बीच आवश्यक सेवाओं मेडिकल, सब्जी की दुकाने खुली रही। उपखण्ड अधिकारी रघुनाथ खटीक चैथ का बरवाडा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा, शिवाड चोकी प्रभारी रूप सिंह सहित पुलिस के जवानों ने बाजारों का जायजा लिया।
उपखण्ड अधिकारी रघुनाथ खटीक ने बताया कि चैथ का बरवाडा उपखण्ड क्षैत्र मे कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए पंचायत स्तर पर कोविड 19 की दुसरी लहर को रोकने के लिए कौर कमेटी को पुनः क्रियाशील किया गया है। पंचायत स्तरीय कोर कमेटी मे ग्राम पंचायत पीईईओ संयोजक, पटवारी, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, ए.एन.एम., आॅगनबाडी कार्यकर्ता सदस्य होंगें।
नोट:- समाचार के लिए फोटो भेजा है। 2

G News Portal G News Portal
12 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.