अतिक्रमण हटा – निमोद

अतिक्रमण हटा – निमोद

अतिक्रमण हटा।
बौंली/निमोद राठौड़ गांव में वर्षों से आवागमन में बाधा बनकर चला आ रहा मसला प्रशासन के कयासों से जेसीबी मशीन लगवा कर एसएचओ श्रीकिशन मीणा व तहसीलदार जगराम मीणा के नेतृत्व में रास्ता निर्माण किया गया।
किसान क्रांति के प्रदेशाध्यक्ष मुरली राम गुर्जर व ग्राम पंचायत प्रशासन ने लंबे समय से स्थानीय समझाइश से सहमति नहीं बनने के बाद की थी शिकायत, जिसका पटाक्षेप होते ही आमजन खुश नजर आया।
गौरतलब है कि राठौर में तेजाजी मंदिर, राजकीय औषधालय, विद्यालय परिसर, व कीरों की ढाणी लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में थे। जिसे प्रशासन ने दुरुस्त कर आमजन को राहत दी है।

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.