अग्रणी बैंक का वित्तीय साक्षरता षिविर आयोजित

अग्रणी बैंक का वित्तीय साक्षरता षिविर आयोजित

अग्रणी बैंक का वित्तीय साक्षरता षिविर आयोजित
सवाई माधोपुर 9 फरवरी। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 8 से 12 फरवरी तक चलाये जा रहे विŸाीय साक्षरता सप्ताह के तहत लीड बैंक सवाई माधोपुर की ओर से मंगलवार को ग्राम दौलतपुरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अग्रणी जिला प्रबंधक के.एन. शर्मा एवं बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान सवाई माधोपुर के निदेषक आर.सी. मीना ने षिविर में ग्रामीणों को जागरूक बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि समझदार बने, उतना ही उधार ले जितना आप चुका सके। जिस काम के लिये ऋण लिया गया है, उसी के लिए इस्तमाल करे। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार बन अपनी ई.एम.आई. और देय राषि का भुगतान समय से करे और बेहतर क्रेडिट इतिहास बनाये। अपनी प्रतिबद्धता निभाये और ऋण देने वाली संस्था के विष्वास पात्र बने। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि होषियार बने अधिकृत संस्थाओं से ही ऋण ले क्योंकि बैंक और रजिस्टर फाइनेन्स कम्पनियां आर.बी.आई. द्वारा विनियमित होती है। सही कार्यप्रणाली का पालन न करने पर षिकायतों के निवारण का प्रावधान है।
षिविर में राजीविका समूह के प्रतिनिधि, बैंक आॅफ बड़ौदा, बहरावण्ड़ा शाखा के शाखा प्रबंधक एवं जिला उद्योग केन्द्र सवाई माधोपुर के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
10 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.