लाइट के तार टूटने से लगी आग – मलारना डुंगर

लाइट के तार टूटने से लगी आग – मलारना डुंगर

मलारना डूंगर उपखंड के खिरनी कस्बे में लाइट के तार टूटने से आग लग गई जिसमें रामसिंह,रामप्रसाद,मोरसिंह,हरजी गुर्जर के गेहूं बोरिया,घरेलू समान व ( 4 टोप )चारे का काफी नुकसान हो गया । युवा भाईयों के सहयोग से इंजन चलाकर पाइप लगाकर एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी के माध्यम से आग पर काबू पाया गया ।। मौके पर सरपंच रूपसिंह डोई पहुंचकर मौका मायना किया व पटवारी रामप्रसाद बैरवा को मौका रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार को अवगत कराने का निर्देश दिए ताकि पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग मिल सके ।।

अपील भाईयो इस समय पूरा देश बहुत बड़ी महामारी से गुजर रहा है अपने कस्बे मे किसी भी प्रकार की कोई भी परिवार या व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या आये तो सभी युवा भाई मिलकर साथ दे ग्राम पंचायत प्रशासन आपके साथ है ।।

G News Portal G News Portal
11 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.