विद्यालय में दान की पांच कुर्सियां और आलमारी बिछोछ
बामनवास उपखंड के ग्राम पंचायत बिछोछ में राजकीय विद्यालय में आलमारी ओर पांच कुर्सी दान कर विद्यालय में हो रही कमी को दूर करने की कोशिश कर रहे भामाशाह कमलेश पटियाला ने बताया कि कोरोना संक्रमण के समय में जब सरकारी अस्पताल और विद्यालयों का निरीक्षण किया गया तो कई चीजों की कमी का पता चला विद्यालय स्टाफ ने बताया कि विद्यालय में फर्नीचर के अभाव में जरूरी कागजौ ओर बैठने की व्यवस्था नहीं जिससे विद्यालय स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस बात को समझते हुए भामाशाह ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया टेबल कुर्सियां दान दी गई तथा श्री राम मीणा ने एक आलमारी और पांच खुशी विद्यालय को अपने बेटेआर्यन के जन्मदिन पर भेंट की आवश्यकता के कागजों को रखने में सुविधा मिले विद्यालय स्टाफ ने सभी भामाशाओं को धन्यवाद आभार प्रकट किया
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.