वजीरपुर में पुलिस रैड़ अलर्ट की गाइडलाइन को लेकर निकाला फ्लैग मार्च
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़े के तहत उपजिला अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा व तहसीलदार हरकेश मीणा नेतृत्व में सोमवार को पुलिस दल बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च के दौरान उप जिला अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा के आदेश पर हिण्डौन गंगापुर सिटी मार्ग पर वाहन चालकों से पूछताछ कर बहाने बनाने वाले लोगों के चालान काटे। फ्लेग मार्च के दौरान कस्बे में पूर्णतया शांति रही। पुलिस थाना अधिकारी योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस अधिकारी जिलाधिकारी के आदेश पर थाने के कर्मचारियों द्वारा मिलकर फ्लैग मार्च कोरोना महामारी में सरकारी गाइडलाइन की पालना को लेकर पुलिस दल के साथ उत्साह के साथ निकाला गया। यह फ्लैग मार्च मुख्य बस स्टैण्ड से शुरू होकर,हिण्डौन गंगापुर सिटी मार्ग , चौराहा, जामा मस्जिद पहुंचा जहां पर कुछ लोग नजर आए। वे पुलिस दल को देखकर भागे। इसके बाद मुख्य बाजार,छीपी मोहल्ला, एन आर मॉल होत हुआ पुलिस थाने पर पहुंचा। उप जिला अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना की नई गाइडलाइन की पालना को लेकर फ्लैग मार्च के साथ कार्रवाई भी करेगा। लोग अधिकतर घर पर ही रहे। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।अन्यथा नही।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.