आईस्कोन का स्थापना दिवस मनाया

आईस्कोन का स्थापना दिवस मनाया

आईस्कोन का स्थापना दिवस मनाया
सवाई माधोपुर । अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक संस्थान आईस्कोन का स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक संस्थान राजस्थान की वर्चुअल मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल सेठ के सानिध्य में संपन्न हुई।
उन्होंने इस अवसर पर सभी राज्य सरकारों को हार्दिक शुभकामना दी एवं कहा कि हमें इस संस्थान से संबद्धता पर गर्व है राजस्थान को 2007 व 2015 का राष्ट्रीय सम्मेलन कराने का अवसर प्राप्त हुआ। 2019 का राष्ट्रीय सम्मेलन भी हमें आयोजित करना था परंतु कोविड-19 के कारण में कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। यह एक ऐसा राष्ट्रीय संगठन है जिसके 25 लाख से भी अधिक सदस्य अपने अपने राज्य के माध्यम से जुड़े हुए हैं। राजस्थान में 1 लाख से अधिक सदस्य से जुड़े हुए हैं। यह सन 2002 से न्यूजलेटर का प्रकाशन भी कर रहा है।
प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री एवं जिलाध्यक्ष स.मा. सुरेश सोगानी ने बताया कि संगठन सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 एवं मुंबई पब्लिक ट्रस्ट एक्ट 1950 के अंतर्गत रजिस्टर्ड है। संस्थान का मुंबई में अपना भवन है। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम कुमार डॉट एवं महामंत्री मदन खटोड़ ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए समय-समय पर भारत सरकार अन्य सामाजिक संस्थाओं आदि सभी संस्थाओं से जहां से भी वरिष्ठ नागरिकों को लाभ प्राप्त होता है से संपर्क करना सार्क देशों से भी संगठन निरंतर संपर्क करना एवं एक दूसरे के हितों के लिए तत्पर है। कार्यक्रम में सुमित्रा कटिया, वीणा खटोड़ भीलवाड़ा, एस एन हर्ष बीकानेर वीर सिंह भरतपुर आरके मिश्रा जयपुर जय नारायण परिहार एवं विजयलक्ष्मी परिहार जोधपुर एवं देवेंद्र शर्मा चित्तौड़गढ़ जेपी शर्मा अजमेर ने अपने विचार रखे।

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.