गंगापुर सिटी- ग्राम पीलोदा में आगजनी की घटना, खाद्यान्न व नगदी जली।

गंगापुर सिटी- ग्राम पीलोदा में आगजनी की घटना, खाद्यान्न व नगदी जली।

गंगापुर सिटी- ग्राम पीलोदा में आगजनी की घटना, खाद्यान्न व नगदी जली।
गंगापुर सिटी -नजदीकी गांव पीलोदा के नतवाड़ा पट्टी में रहने वाले बने सिंह मीणा पुत्र पृथ्वी लाल के घर दोपहर अचानक छप्पर पोस में आग लग गई, जिससे छप्पर पोस्ट में रखें ₹2000 नगद, 4 क्विंटल चना व 5 कट्टे सरसों जलकर खाक हो गई ।आग पर ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया। पीड़ित बने सिंह ने बताया कि आगजनी की घटना चूल्हे में दबी चिंगारी के कारण हुई। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना गिरदावर को दी तथा मौके की पूरी जानकारी उन्हें उपलब्ध करवाई। ज्ञात रहे कि लंबे समय से ग्राम पीलोदा में पटवारी का पद रिक्त चल रहा है जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

G News Portal G News Portal
17 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.