गंगापुर सिटी : सवाई माधोपुर रोड स्थित उघाड़मल हनुमान बालाजी पर संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

गंगापुर सिटी : सवाई माधोपुर रोड स्थित उघाड़मल हनुमान बालाजी पर संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

सवाई माधोपुर रोड स्थित उघाड़मल हनुमान बालाजी पर संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

कथा शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर व नगरपरिषद सभापति ने की शिरकत

संपूर्ण देश भर में कार्तिक माह के पवित्र मास में अनेकों धार्मिक कार्य पुण्यार्थ प्राप्ति हेतु संपन्न किए जा रहे हैं इसी के अंतर्गत गंगापुर नगरपरिषद क्षेत्र के सवाईमाधोपुर रोड़ स्थित उधाडमल बालाजी मंदिर पर पुष्पा देवी एवं राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल कोलकाता वालों के परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण का संगीतमय आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें पंडित शास्त्री मोहन गुरुजी के द्वारा अपने मुखारविंद से व्यासपीठ से सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण के महत्त्व से लेकर कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं ,कृष्ण-सुदामा मित्रता,रुक्मणी विवाह, गोवर्धन पूजा,कंस वध सहित अनेक प्रसंगों पर 15 नवंबर 2021 सोमवार से 22 नवंबर 2021 तक श्रद्धालुओं को श्रवण कराया जाएगा उक्त कथा ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ उघाड़मल बालाजी के पास स्थित श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर से विशेष पूजा अर्चना कर कलश यात्रा के माध्यम से कथास्थल पर पहुंचकर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ,नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद योगेंद्र जैमिनी,मण्डल महामंत्री मिथलेश व्यास,मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा,एवीवीपी जिला संयोजक सीताराम गुर्जर रहे भाजपा शहर मंडल प्रवक्ता शर्मा ने बताया कि उक्त संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम में पूर्व विधायक गुर्जर व सभापति अग्रवाल द्वारा कहा गया कि वास्तव में कातिक पवित्र मास में धार्मिक आयोजनों से अत्यधिक पुण्यार्थ व आत्मिक सन्तुष्टि प्राप्त होती है कार्यक्रम के आयोजक मण्डल सदस्यों द्वारा शहर के भक्तगणों को सादर आमंत्रित किया गया है उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी अतिथियों सहित पंडित कमलेश शर्मा, दुर्गेश, विवेक पाठक,जीतू ,राजू ,बाबा राम ,चिरन्जी गुर्जर, गिर्राज गुर्जर,पूर्व पार्षद काडू माली,भरत गुर्जर,रामजीलाल, नंदलाल ,घनश्याम, मोहरसिंह, प्रभु नारायण हलवाई,रामावतार सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला व श्रद्धालु उपस्थित रहे

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.