गंगापुर सिटी : विरोध प्रदर्शन कर मुखयमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।

गंगापुर सिटी : विरोध प्रदर्शन कर मुखयमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।

दिनांक 12 नवंबर 2021 गंगापुर सिटी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया गंगापुर सिटी ने जामा मस्जिद के सामने गंगापुर सिटी विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन दिया
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया गंगापुर सिटी विधानसभा अध्यक्ष आसिफ खान ने कि राज्य सरकार मदरसा पैरा टीचर्स व अन्य ने शिक्षाकर्मियों के दर्द को समझे और उनसे के वादे को पूरा करें सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया गंगापुर सिटी प्रारंभ से ही समर्थन देती आ रही है और जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक समर्थन जारी रहेगा मदरसा पैराटीचर संघ प्रदेश कोषाध्क्ष हाफिज नसरुद्दीन ने बताया मदरसा पैराटीचर्स राजीव गांधी पाठशाला पैराटीचर्स वे अन्य शिक्षा कर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर जयपुर में शहीद स्मारक स्थल पर शमशेर खान भालू के नेतृत्व में जारी धरने और अनशन को समर्थन देते हुए कहा की गहलोत सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र में संविदा कर्मियों के लिए किए गए कार्य को पूरा करें संविदा कर्मियों को नियमित करें फ्रेटरनिटी मूवमेंट प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हाशिम ने बताया शमशेर खान भालू पहले भी अपने साथियों के साथ उर्दू भाषा तथा मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने की मांग को लेकर दांडी यात्रा निकल चुके सरकार और सिर्फ आश्वासन देकर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की गई है।
एसडीपीआई विधानसभा अध्यक्ष आसिफ खान सचिव इरफान चौधरी, मीडिया प्रभारी मोहदिया
साजिद, संयुक्त सचिव शाहरुख खान, फ्रेटरनिटी मूवमेंट प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हाशिम, नसरुद्दीन, सिकंदर खान, साकिर खान, रिजवान खान, तारिक जमाल, शाहरुख, आसिफ, फाइम, व पैराटीचर अन्य लोग आदि मौजूद रहे।

G News Portal G News Portal
12 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.