एनएच 552 में कुशालीपुरा में सही करवायें लेवल
सवाई माधोपुर 19 जुलाई। भाजपा प्रदेष मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र खण्डार में सवाई माधोपुर-बोदल-बह0 खुर्द-षिवपुरी रोड़ (एनएच 552) में कुशालीपुरा सहित कई स्थानों पर लेवल सही होने के कारण इन स्थानों पर लेवल सही करवाने की मांग की है।
गोठवाल ने पत्र में आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार द्वारा इस सड़क के निर्माण कार्य के लिये 187 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था लेकिन बजट का राज्य सरकार द्वारा सही उपयोग नहीं किया गया। बारिश के मोसम के दौरान कुषालीपुरा पाॅईन्ट पर लेवल ठीक नहीं होने के कारण काफी पानी भराव होने के चलते लगभग 5-6 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इस प्रकार कई पाॅइन्ट है जिनका लेवल सही नहीं है।
गोठवाल ने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि सवाई माधोपुर-बह0 खुर्द-षिवपुरी रोड़ पर जिन जिन पाॅईन्ट पर पानी भरता है उनका लेवल ठीक कराने के निर्देष प्रदान करें जिससे बारिश के मौसम में आवागमन की असुविधा न हो व क्षेत्र के लोगों को परेषानी का सामना न करना पड़े।