शहर में सफाई लाईटे व पार्किंग की समस्या सुधारने का प्रयास करूगा – शिवरतन अग्रवाल

शहर में सफाई लाईटे व पार्किंग की समस्या सुधारने का प्रयास करूगा – शिवरतन अग्रवाल

शहर में सफाई लाईटे व पार्किंग की समस्या सुधारने का प्रयास करूगा – शिवरतन अग्रवाल
गंगापुर सिटी 5 जनवरी। गंगापुर सिटी की सफाई व्यवस्था, लाईट व्यवस्था व पार्किंग की व्यवस्था सुधारने का पूर्ण प्रयास करूगा और इसी सन्दर्भ में मैने नगरपरिषद के कर्मचारियो को सख्त निर्देश दे दिए है। लाईट और सफाई व्यवस्था में सुधार होना चालू हो गया है। पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किये जा रहे है और शीघ्र ही पार्किंग व्यवस्था भी प्रारम्भ की जा सकेगी।
नव निर्वाचित सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक शाखा में सम्मान समारोह के अवसर पर यह बात कही। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि शाखा में गत 25 वर्षो से नगरपरिषद का खाता संचालित है और मै भी इस बैंक शाखा का सदस्य हॅू। शाखा के कर्मचारियों का व्यवहार संतुष्टीपूर्ण है नव निर्वाचित उपसभापति वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि आप सबके जन सहयोग से मुझे उपसभापति का दायित्व मिला है मै सभापति महोदय का हर सम्भव सहयोग करूगा। जनता की समस्या का समाधान करने की कोशिश करूगा। शाखा प्रबन्धक रामबाबू मंगल ने कहा कि आज बडे सौभाग्य का दिन है कि हमारा उपभोक्ता नगरपरिषद के नव निर्वाचित सभापति निर्वाचित हुए है। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक शाखा के प्रत्येक कर्मचारी उपभोक्ता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है बैंक ने सेवा कार्यो में रीजन में नाम रोशन किया है। समारोह का मंच संचालन दिनेश सिंहल पत्रकार ने किया। कांग्रेस नेता कैलाश मंगलम् ने कहा कि शिवरतन अग्रवाल के निर्वाचित होने से शहर मे बेहद खुशी है अब ऐसा लगता है कि शहर की जनता की समस्या शीघ्र दूर होगी इसमें कोई संदेह नही है। बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व शाखा प्रबन्धक एवं लायन्स क्लब मैम्बर दीनदयाल गुप्ता ने कहा कि शिवरतन अग्रवाल ने शानदार वोटो से विजय प्राप्त कर सभापति निर्वाचित हुए है इसका श्रेय गंगापुर की जनता को जाता है। इन्होने सफाई व बिजली व्यवस्था के बारे में जो समस्याऐ आई उन्हे दूर करने का प्रयास प्रारम्भ किया है। वह सराहनीय है समारोह के प्रारम्भ में रामबाबू मंगल, अभिषेक गुप्ता, सुरेश गुप्ता, लोकेश जोशी, प्रियंका शर्मा, नीलम मीना, एकता शर्मा ने साफा व माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।

G News Portal G News Portal
13 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.