श्रीमद्भागवत गीता में श्रीकृष्ण ने मनुष्य को सदमार्ग पर चलने व अच्छे कर्म करने की प्रेरणा दी है – पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

श्रीमद्भागवत गीता में श्रीकृष्ण ने मनुष्य को सदमार्ग पर चलने व अच्छे कर्म करने की प्रेरणा दी है – पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

श्रीमद्भागवत गीता में श्रीकृष्ण ने मनुष्य को सदमार्ग पर चलने व अच्छे कर्म करने की प्रेरणा दी है – पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

गंगापुर सिटी नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 में नगरपरिषद कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए फूल सिंह गुर्जर के निज निवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने शिरकत करते हुए कहा कि श्री कृष्ण ने भागवत गीता का ज्ञान देते हुए प्रत्येक मनुष्य को झूठ, जालसाजी से परे रहकर सदमार्ग पर चलने का प्रयत्न करना चाहिए साथ ही अपने जीवन में अच्छे कर्मों को प्रधानता देनी चाहिए कथावचक पंडित वासुदेव शास्त्री महूकला वालों ने कथा के दौरान श्रीकृष्ण- रुक्मणी विवाह का वृतांत विस्तार से सुनाते हुए श्रीकृष्ण भगवान के द्वारा दिए गए गीता के ज्ञान को विस्तार से श्रोताओं को सुनाया ।
भाजपा शहर मण्डल प्रवक्ता व समाजसेवी धनेश शर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक गुर्जर ने वार्डवासियों से आपसी प्रेमभाव व भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारा प्रेम भाव एवं सदमार्ग का रास्ता प्रशस्त होता है !
इस अवसर पर कथास्थल पर मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास,पार्षद भवानी गुर्जर, घासी गुर्जर, श्रीलाल पटेल,जयनारायण पटेल,दुर्गालाल,मोहनलाल, श्यामलाल,दयाराम,जगदीश,पवन गुर्जर और सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं के रूप में महिला व पुरुष उपस्थित रहे।

G News Portal G News Portal
20 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.