पंचायत राज चुनाव की समर में पंचायत समिति व जिला परिषद प्रत्याशियों के पक्ष में सभापति ने किया प्रचार- प्रसार
“भाजपा को मत एवं समर्थन देकर मोदी के हाथों को करें मजबूत जिससे स्थानीय क्षेत्र का अच्छे से होगा विकास”- शिवरतन गुप्ता ,सभापति नगरपरिषद,गंगापुर सिटी
आगामी 26 अगस्त 2021 को पंचायत राज के अंतर्गत आने वाले पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनावों के अंतर्गत गंगापुर सिटी के नगरपरिषद शिवरतन गुप्ता द्वारा वजीरपुर परीक्षेत्र में पंचायत समिति वार्ड संख्या 17 के प्रत्याशी पुष्कर जाट, जिला परिषद प्रत्याशी छोटे(छुट्टन) लाल मीणा के समर्थन में मुख्य बाजार में दुकानदारों व्यापारियों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मत एवं समर्थन की अपील की गयी वजीरपुर के प्रतिष्ठित पापा प्लीज रेस्टोरेंट वालों, केव्यापारी रामकिशोर बजरंग बिल्डिंग मटेरियल और केशव फ्रेश फर्म के मालिक द्वारा सभापति का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया भाजपा शहर मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान सभापति गुप्ता ने कहा कि आमजन के मत एवं समर्थन से भारतीय जनता पार्टी का प्रधान व जिला प्रमुख बनने के आधार पर केंद्र में नरेंद्र भाई मोदी के हाथों को मजबूती मिलेगी और क्षेत्र का विकास अच्छे से संभव हो पाएगा इस पर क्षेत्र के आमजन व्यापारियों, प्रतिष्ठित प्रबुद्धजनों, बुजुर्गों, महिलाओं द्वारा भाजपा के पक्ष में मत एवं समर्थन देने के लिए अधिकाधिक संख्या में अपनी सहमति व्यक्त की गयी इस दौरान सभापति के साथ गोपाल शर्मा पार्थ एजेंसी वाले, प्रवक्ता धनेश शर्मा,पार्षद योगेंद्र जैमिनी, गोविंद पाराशर,बबलू चौधरी, ओमी कटारिया, नागेश लोढ़ी, लक्ष्मण सैनी, डॉ माहिर ,रमेश चंद शर्मा,हेमेंद्र तिवाड़ी,लक्ष्मी अग्रवाल, मो. शाकिर, मो. हाशिम, ओम प्रकाश गोयल, दुर्गेश छिपी, अभिषेक गोयल और अन्य कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.