जौनापुरिया ने लिया विभिन्न कार्यक्रमों में भाग

जौनापुरिया ने लिया विभिन्न कार्यक्रमों में भाग

जौनापुरिया ने लिया विभिन्न कार्यक्रमों में भाग
सवाई माधोपुर । सांसद टोंक सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनापुरिया की उपस्थिति में 22 जनवरी को गंगापुर सिटी स्थित उघाडमल बालाजी मंदिर परिसर में तीनों कृषि विधेयकों के समर्थन में किसान चैपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इसके पश्चात् सांसद ने गंगापुर सिटी नगर परिषद् के नव निर्वाचित अध्यक्ष षिवचरण गुप्ता, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, युवा नेता दर्षन सिंह गुर्जर और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उघाडमल बालाजी के पास स्वच्छ भारत मिषन योजना के तहत लगभग 50 लाख रु. लागत से निर्मित सुलभ काॅम्पलेक्स का लोकार्पण किया।
इससे पूर्व सांसद जौनापुरिया ने स्व. षिवचरण सिंह धाभाई, (पूर्व मंत्री, राजस्थान सरकार, पूर्व राज्य सभा – सांसद एवं पूर्व विधायक (करौली, महुआ व बयाना)) के निधन पर उनके करौली स्थित आवास पर पहुंचकर, दिवंगत स्व. धाभाई के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किये और परिजनों को दुस्सह दुःखः को सहन करने का सामथ्र्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

G News Portal G News Portal
15 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.