अवैध एवं हथकड शराब के खिलाफ प्रशासन एवं आबकारी विभाग का संयुक्त अभियान 31 तक

अवैध एवं हथकड शराब के खिलाफ प्रशासन एवं आबकारी विभाग का संयुक्त अभियान 31 तक

अवैध एवं हथकड शराब के खिलाफ
प्रशासन एवं आबकारी विभाग का संयुक्त अभियान 31 तक
सवाई माधोपुर  अवैध व हथकड शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने व इसे रोकने के लिए जिले में 16 जनवरी से 31 जनवरी तक जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग की ओर से संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने अभियान में हथकड व अवैध शराब के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश आबकारी विभाग, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को दिए है।
कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों एवं पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिए है कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब की दुकान संचालित नहीं हो तथा मदिरा के अवैध निर्माण, उत्पादन, परिवहन, संग्रहण व बिक्री पाए जाने पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें। जिलंे में स्थित मदिरा की दुकानरों की संयुक्त रूप से जांच कर यह सुनिश्चित करें कि इन दुकानों में अन्य राज्य की मदिरा संग्रहित नहीं हो एवं दुकानों में मदिरा बोतलों से अनुज्ञाधारी द्वारा किसी प्रकार की छेडछाड कर टेंम्परिंग नही की गई है। जिले में हाइवे पर स्थित ढाबों आदि के आसपास नियमित जांच करने, जिले में अवैध मदिरा बनाने वाले चिन्हित गांवो में संयुक्त रूप से कार्रवाई करने, जिले की एमपी से लगती सीमा पर विशेष निरोधात्मक उपाय करने, मुखबिर सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।

G News Portal G News Portal
11 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.