खड़ेश्वरी गणेश महाराज करते समस्याओं का निराकरण
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, सेवा से कुड़गांव के बीच डफलपुर की घाटी में भैरवनाथ मंदिर के पास खड़ेश्वरी गणेश महाराज के द्वारा अनेक लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया। वही रामेश्वर पटैल निवासी साधुपुरा ने कहा कि खड़ेश्वरी गणेश महाराज ने क्षेत्र में पहला नवकुंडीय यज्ञ खानपुर, दूसरा दूदीपुरा, राजौर, कानापुरा तथा रानेटा में कमेटी के माध्यम से हवन कुंड में यज्ञ कराया गया। वही जीतेन्द्र निवासी गुनेसरा, रामदयालजाट वजीरपुर, सलाम खांन निवासी समराया तहसील वाला का केन्सर का इलाज किया गया। अनेक महिलाओं के भूत प्रेत भगाए गए।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.