किसान एकता मंच सवाई माधोपुर

किसान एकता मंच सवाई माधोपुर

किसान एकता मंच सवाई माधोपुर द्वारा दिए जा रहे धरने के सामने किसानों के द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लाये गए तीनो कृषि काले कानूनों के खिलाफ मोदी सरकार की सद् बुध्दि के लिए हवन यज्ञ किया और गांव से सैकड़ों किसानों एवं महिलाएं धरना स्थल पर आए और राजस्थानी लोकगीतों के माध्यम से तंज कसते हुए मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों काले कानून के वापसी की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से मांग की! सद्बुद्धि यज्ञ कार्यक्रम में मोतीलाल जड़ावता, देवपाल, बाबूलाल बनोटा, मधुराज गुर्जर सरपंच सुनारी, शेर सिंह सरपंच रामड़ी, ऋषिकेश करमोदा, लाखन बगलाई, राजेश सरपंच जीनापुर, महेंद्र सूरवाल, किरोड़ी भैंसखेड़ा, दामोदर मीणा मऊ, महेंद्र आटून, बाबूलाल सरपंच उलियाणा, मीठालाल उलियाणा, जयकिशन सरपंच जौंला, एजाजु पटेल, मगरूब गद्दी, भारद्वाज हाजी दोन्दरी,महेश शेषा, साजिद सरपंच, अबरार सरपंच सूरवाल, रामरैश सरपंच आटून, फिरोज बादशाह करमोदा सहित सैकड़ों किसान एवं महिलाएं उपस्थित थे!

G News Portal G News Portal
15 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.