जनशताब्दी एक्सप्रेस पर मजदूर संघ ने किया विरोध प्रदर्शन-गंगापुर सिटी

जनशताब्दी एक्सप्रेस पर मजदूर संघ ने किया विरोध प्रदर्शन-गंगापुर सिटी

जनशताब्दी एक्सप्रेस पर मजदूर संघ ने किया विरोध प्रदर्शन-गंगापुर सिटी

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने स्टाफ साइड एनसीजेसीएम के आव्हान पर केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों का कॉल अटेंशन डे के तहत सोमवार शाम को संघ के कार्यकर्ताओं ने जनशताब्दी एक्सप्रेस पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने हाथ में तिरंगा झण्डा लेकर गाड़ी पर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेवाजी कर विरोध जताया गया।इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि रेल कर्मचारी एवं पेंशनरों के फ्रिज किए महंगाई भत्ते को जल्द से जल्द रिलीज करो,न्यू पेंशन सिस्टम रद्द करो, पुरानी पेंशन बहाल करने,कोविड-19 की वजह से जो भी रेलकर्मी की मृत्यु हुई है। उनको कंपनसेशन दियाजाए। इसके अलावा बिना बेसिक पे सीलिंग लिमिट के नाइट ड्यूटी एलाउंस का भुगतान किया जाए। भारत सरकार अपनी हठधर्मिता को छोड़कर रेल कर्मचारियों के हितों की रक्षा करें रेलवे में ठेकेदारी प्रथा बंद हो कई विशेष ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया एवं स्थानीय एकीकृत लोबी पर गेट मीटिंग की गई ।इस मौके पर उप मंडल मंत्री डीके शर्मा ,केंद्रीय सदस्य पीसी मीणा, सत्यनारायण यातायात शाखा अध्यक्ष जी एल मीणा,यातायात शाखा सचिव आमीन खान गद्दी, लोको शाखा अध्यक्ष आरडी मीना, रवि शंकर उपाध्याय,अमर सिंह मीणा गार्ड, मुंशी लाल मीणा,नईम उद्दीन खान, मुरली,शमशाद खान आदि संघ पदाधिकारियों ने कहा कि केन्द्र सरकार ने हमारी वाजिव मांगे नहीं मानी तो रेलवे मजदूर संघ आगे की रण नीति अपनाएगा। साथ ही आंदोलन करने की धमकी दी।

G News Portal G News Portal
15 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.