शेरपुर-खिलचीपुर में बिजली विभाग कि गलती से वन्य जीव धो रहे हैं जान से हाथ।
करंट लगने से लंगूर के बच्चे कि मौत !
सवाई माधोपुर
शुक्रवार सुबह रणथंभौर रोड स्थित रामसिंहपुरा कि प्याऊ पर पीपल के पेड़ पर उछल कूद कर रहे लंगूरों के झुंड में लंगूर के बच्चे को पेड़ से होकर गुजर रही बिजली लाइन में करंट लगने नीचे आ गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लोगो ने बताया कि पेड़ से गुजर रही लाईन में आधे तारो में कवर व आधे तारों में कवर नहीं होने से करंट का खतरा हमेशा बना रहता है और अभ्यारण्य से सटे होने के कारण लंगूरों का झुंड जंगल से बाहर आकर पेड़ों पर उछल कूद करते रहते हैं।।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.