यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तत्वावधान में अपराध नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तत्वावधान में अपराध नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तत्वावधान में अपराध नियंत्रण अभियान का शुभारंभ-

राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपराध नियंत्रण अभियान शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरूण बाकोलियां के निर्देशन में आयोजन राजकीय विद्यालय कुंदनपुरा जयपुर में मुख्य अतिथि थानाधिकारी तोताराम,विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरूण बाकोलियां, महिला अध्यक्ष डॉ सुमन मौर्य, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रियंका शर्मा,पुलिस अधिकारी रेखा कुमारी,अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनीता अग्रवाल की उपस्थिति में अभियान का शुभारंभ हुआ। राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत सम्मान किया गया। डॉ बाकोलियां ने बताया कि राष्ट्रीय महिला दिवस से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस तक पूरे देश मे विभिन्न राज्य दिल्ली,महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,उत्तर प्रदेश,तेलंगाना, हरियाणा, चंडीगढ़,बिहार,राजस्थान,उत्तराखण्ड,झारखंड,गुजरात व अन्य सभी राज्यों में यूनिवर्सल हुमन राइट्स काउंसिल के तत्वाधान में अपराध नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाया जावेगा व सभी विद्यालय व शिक्षण संस्थाओ में महिला मित्र की कमेटी बनाने का निर्णय लिया। प्रो.डॉ सुमन मौर्य ने बालिकाओं को जागरूक करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सरोजिनी नायडू का जन्म दिवस राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा बालिकाएं आत्मविश्वास, आत्मशक्ति व आत्मचेतना का विकास करते हुए आत्म सुरक्षा की स्थिति तक पहुंच सकती हैं तथा मनोवैज्ञानिक रूप से स्वयं को सशक्त रखते हुए शिक्षित बन कर ऊंचाइयों को छूते हुए देश के विकास में अपनी सकारात्मक व रचनात्मक भूमिका का परिचय दे सकती हैं। थानाधिकारी तोताराम ने बालिकाओं का पुलिस विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन बताकर जागरूक किया। कार्यक्रम मंच संचालन प्रीत पाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित संयोजक प्रदेश महासचिव युवराज मुण्डोतिया,प्रदेश सचिव प्रीत पाल सिंह,सुरजभान बुनकर, सचिव विनोद गोयल, बगरू अध्यक्ष महेन्द्र दूडिया एवं अन्य बन्धु। आयोजन में पधारे सभी बन्धुओं का आभार प्रकट किया।

G News Portal G News Portal
13 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.