जल दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

जल दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

जल दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
सवाई माधोपुर 22 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में हरिलाल बैरवा, पैनल अधिवक्ता द्वारा 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर सरस्वती माध्यमिक विद्यालय बहराॅवण्डा खुर्द में विधिक जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया।
हरिलाल बैरवा पैनल अधिवक्ता ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व आमजन को विधिक जानकारी देते हुए बताया कि पानी की आवश्यकता हर मनुष्य को है, जल है तो हम है, जल ही जीवन है। प्रकृति पर्याप्त जल प्रदान करती है ताकि मुनष्य जीवित रह सकें। हमारे पास जो कुछ भी है उससे भी ज्यादा होने का लालच रहता है, मनुष्य ने अपने फायदो के लिए प्रकृति को परेशान करना शुरू कर दिया है इसलिए प्रकृति के संरक्षण और विशेष रूप से पानी के बारे में जागरूकता बढाने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिन की आवश्यकता थी जिस पर लोगो ने प्रकृति के लिए बढती समस्याओं से सतर्क किया जाये। पानी हम सभी प्राणियो के जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है आज मनुष्य जल को लेकर बहुत लापरवाह है मनुष्य को अपने अलावा किसी और की कोई फिक्र नही होती है हमने जितनी भी नयी-नयी खोजे की है, नये-नये आविष्कार किये है उससे भी कई ज्यादा हमने अपने संसाधनो का बुरी तरह से दुरूपयोग भी किया है और इससे केवल हमारी ही हानि नही हुई है बल्कि जितने भी जीव जंतु इस पृथ्वी पर निवास कर रहे है। सभी के अस्तिव को हमने अपने लोभ के लिए विलुप्तिकरण की ओर पहुॅचा दिया है। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आमजन को लोक अदालत, मध्यस्थता कार्यक्रम, पीडित प्रतिकर स्कीम सहित दैनिक जीवन में उपयोग आने वाले कानूनो की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यपक शिवचरण बैरवा मय स्टाफ उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.