लॉयन्स क्लब नें सभापति का किया समान गंगापुर सिटी

लॉयन्स क्लब नें सभापति का किया समान गंगापुर सिटी

लॉयन्स क्लब नें सभापति का किया समान
गंगापुर सिटी 12 जनवरी। लॉयन्स क्लब के प्रान्त 3233-ई-1 के प्रान्तपाल लॉयन आलोक गोयल नें ग्वालियर स्थित जलसा गार्डन मेला रोड में रविवार को एवार्ड समारोह की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम के अतिथी ओ.पी.एस. भदौरिया नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री, सुरेश टेकडा थे।
कार्यक्रम मे लॉयन्स क्लब गंगापुर सिटी के प्रान्तीय एडिशनल सैकेट्री लॉयन दिनेश सिहल पत्रकार को इन्टरनेशनल से प्राप्त प्रसिडेन्टल सर्टिफिकेट से समानित किया गया। साथ ही नव-निर्वाचित सभापति लॉयन शिवरतन अग्रवाल एव पार्षद लॉयन कृष्ण कुमार गोयल को भी शॉल माला एवं स्मृति चिन्ह देकर समानित किया।
पूर्व प्रान्तपाल लॉयन अशोक ठाकुर नें कहा कि यह कार्यक्रम मार्च 2020 में होना था लेकिन लॉकडाउन लगनें के कारण हम पीडित मानव की सेंवा करनें वाले साथियों का समान नही कर सके उनका समान एवं 180 क्लबों के साथियों का समान अब करनें जा रहे है। कार्यक्रम में गंगापुर सिटी से क्लब अध्यक्ष लॉयन दीनदयाल गुप्ता, सचिव लॉयन वेदप्रकाश शर्मा, कैशियर लॉयन राजेन्द्र एकाउन्टेन्ट, लॉयन सुरेश कोचिंग, लॉयन सुनील अगरबत्ती, जोन चैयरपर्सन लॉयन अनुज शर्मा, लॉयन महेन्द्र दीक्षित, लॉयन सुरेन्द्र विजयवर्गीय, लॉयन ऋषि उपाध्याय, लॉयन सतीश प्रेमधर्म कांटा, लॉयन कैलाश मंगलम, लॉयन खेमचन्द मित्तल, लॉयन अंकित सिंहल, लॉयन दीपक गोयल सहित सैकडों लोगों नें भाग लिया।

G News Portal G News Portal
15 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.