विधायक ने किया जनसम्पर्क, सुनी समस्याऐें
सवाई माधोपुर 29 अगस्त। विधायक सवाई माधोपुर दानिश अबरार ने क्षेत्र के मलारना डूंगर पंचायत समिति व जिला परिषद के वार्डो के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनसम्पर्क कर ग्रामीणों की समस्याऐं सूनी। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
विधायक सूत्रों के अनुसार विधायक दानिश ने रविवार को शेरपुर, रांवल, ओलवाडा, चकेरी, गोगोर व मैनपुरा सहित कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया। इस दौरान रामवतार सैनी, चिरंजी लाल मीना, निरमा, आशा बाई, प्रियंका मीना, ममता, सुदामा आदि के साथ अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
इसी प्रकार को विधायक ने रसूलपुरा, अनियाला, दोनायचा, पीलवा नदी, ऐबरा, मलारना स्टेशन, रघुवंटी, गोखरू, उलियाना, छारोदा, कुंडेरा, मखौली, दोबडा कला, धनौली आदि गांवों में दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।